नारियल तेल के लाभ के बारे में ज्ञान प्राप्त करें।

नारियल तेल के लाभ के बारे में ज्ञान प्राप्त करें।

नारियल तेल
नारियल तेल

आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं नारियल तेल के फायदे और आज हम जानेंगे कि नारियल तेल हमारे त्वचा के लिए कितना लाभदायक है

अब बात करते कि पुराने जमाने में कैसे ऋषि मुनि इस्तेमाल किया करते थे नारियल का तेल वैदिक तरीके से और इसके मदद से कैसे ऋषि मुनी लोगों को ठीक करते थे तो जैसे कि आपको पता ही होगा कि पुराने जमाने में ऋषि मुनी और वेद जी जैसे लोगों को बड़ा ही इसका अनुभव होता है कि नारियल के तेल का कैसे इस्तेमाल किया जाता है लोगों को ठीक करने के लिए और उन लोगों को सबसे ज्यादा ज्ञान होता था यह जमाने के डॉक्टरों से भी ज्यादा तो आप आ के उनके बातों का पूरी तरह  विश्वास कर सकते हैं|

हम लोगों को पता है कि भारत में ऋषि मुनि का बड़ा ही अभिन्न भाग्य हे हमारे देश में

नारियल तेल का उपयोग

Coconut
Coconut

हम जानते हैं कि जब हम छोटे थे तब हमारे दादा-दादी कहते थे कि नहाने से पहले नारियल तेल का इस्तेमाल करें। क्या आपके मन में सवाल है कि वे ऐसा क्यों कहते हैं?

तो यहाँ जवाब है। क्योंकि हमारे दादा-दादी नारियल तेल के असली फायदे जानते हैं और उन्हें पता है कि अगर लोग नारियल के तेल से नहाएंगे तो शरीर हल्का होगा और दिमाग बहुत तेज काम करेगा।

नारियल का तेल एंटीबायोटिक्स के रूप में कैसे काम करता है।

Coconut Tree
Coconut Tree

आपका घर हाथ या पैर कहीं पर भी कटा हुआ है तो आप नारियल का तेल वहां पर लगाइए और आप जल्दी देख पाएंगे कुछ अनोखा सा होगा और उस जगह पर कुछ ठंडी सी महसूस होगी क्योंकि नारियल के तेल में कुछ ऐसा पदार्थ होता है जिसमें की एंटीबायोटिक भी शामिल होता है और वहां पर घाव होने से रोकता है जिसके मदद से सारे लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं|

आपका घर हाथ या पैर कहीं पर भी कटा हुआ है तो आप नारियल का तेल वहां पर लगाइए और आप जल्दी देख पाएंगे कुछ अनोखा सा होगा और उस जगह पर कुछ ठंडी सी महसूस होगी क्योंकि नारियल के तेल में कुछ ऐसा पदार्थ होता है जिसमें की एंटीबायोटिक भी शामिल होता है और वहां पर घाव होने से रोकता है जिसके मदद से सारे लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं| आप देखे कहीं पर भी आपके अगर हाथ या पैर पर कहीं पर भी राय से साकर है तो आप वहां पर नारियल का तेल लगा सकते हो और कुछ ही घंटों में आप उसका कुछ अलग सा रिजल्ट देख सकते हो जिसमें आपको यह पता चलेगा कि नारियल का तेल कितना लाभदायक होता है आपके शरीर के लिए अगर आपके हाथ पैर में कहीं पर भी छाले निकल आए हैं तो आप वहां पर नारियल का तेल लगा सकते हो और देखे हम पर आपको ठंड अच्छा महसूस होगा और एक-दो घंटे के अंदर वह गांव धीरे-धीरे रिकवर करना शुरू कर देगा मतलब वह घाव भरने लगेगा


आपका घर हाथ या पैर कहीं पर भी कटा हुआ है तो आप नारियल का तेल वहां पर लगाइए और आप जल्दी देख पाएंगे कुछ अनोखा सा होगा और उस जगह पर कुछ ठंडी सी महसूस होगी क्योंकि नारियल के तेल में कुछ ऐसा पदार्थ होता है जिसमें की एंटीबायोटिक भी शामिल होता है और वहां पर घाव होने से रोकता है जिसके मदद से सारे लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं| आप देखे कहीं पर भी आपके अगर हाथ या पैर पर कहीं पर भी राय से साकर है तो आप वहां पर नारियल का तेल लगा सकते हो और कुछ ही घंटों में आप उसका कुछ अलग सा रिजल्ट देख सकते हो जिसमें आपको यह पता चलेगा कि नारियल का तेल कितना लाभदायक होता है आपके शरीर के लिए अगर आपके हाथ पैर में कहीं पर भी छाले निकल आए हैं तो आप वहां पर नारियल का तेल लगा सकते हो और देखे हम पर आपको ठंड अच्छा महसूस होगा और एक-दो घंटे के अंदर वह गांव धीरे-धीरे रिकवर करना शुरू कर देगा मतलब वह घाव भरने लगेगा आपके अगर हाथ या फिर कहीं पर भी कट गया है तो थोड़ी दिन के लिए आप दवाई लगा सकते हो उसके बाद आप वहां पर नारियल का तेल लगाई है जिसे यह होगा कि आपका जो घाव है वह सूखने में जल्दी से जल्दी होगा और आपका जो हत्या पर जहां पर भी कटा हुआ है वह जगह जल सेजल अपना जो सेल से वो रिकवर करना शुरू कर देगा और एंटीबायोटिक से यह होता है कि वह जगह थोड़ा बहुत रंग हो जाता है अलग से रंगा जाता वहां पर लेकिन आप अगर नारियल का तेल लगाते हो तो वहां पर आप देखोगे कि जैसा आपका स्किन का कलर है सेम टू सेम आप देख सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको नारियल तेल के बारे में कुछ रोचक जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो कृपया अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

Previous
Next Post »